श्योपुर, 12 -7- 2024
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के 13 जुलाई को विजयपुर आगमन तथा कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के लिए जारी तैयारियों का कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड द्वारा हेलीपैड स्थल का अवलोकन करते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए।
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक आंनद ने हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया तथा सुरक्षा इंतजामो का जायजा लिया। उन्होंने हेलीपैड स्थल के चारों ओर पर्याप्त बेरिकेटिंग करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को दिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक आंनद, सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीएम बीएस श्रीवास्तव सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री जी का दौरा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 13 जुलाई को श्योपुर जिले के विकासखण्ड मुख्यालय विजयपुर के प्रवास पर रहेगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 13 जुलाई को शाम 5 बजे एयरपोर्ट ग्वालियर से हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर शाम 5.25 बजे विजयपुर हेलीपेड पहुचेंगे तथा कैबीनेट मंत्री रामनिवास रावत के यहां आयोजित कार्यक्रम श्री मद भागवत कथा में शामिल होगे।
इसके उपरांत शाम 6.15 बजे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव हेलीकाप्टर से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे तथा शाम 6.40 बजे एयरपोर्ट ग्वालियर पहुंचेगे तदउपरांत प्लेन से स्टेट हैंगर भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।