श्योपुर, 08 -7- 2024
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में निर्देश दिये कि गौशालाओ से लगी शासकीय भूमि को चरनोई घोषित करने के लिए चिन्हित किया जायें। उन्होने कहा कि जिन-जिन ग्रामों में गौशालाएं संचालित है, उन गौशालाओ के आसपास शासकीय भूमि का चिन्हांकन कर उसे चरनोई घोषित करने की कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने मत्स्य विभाग एवं एनआरएलएम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मत्स्य पालन से जुडी समूह की महिलाओं का बीमा कराया जायें, इसकी प्रीमियम राशि मत्स्य विभाग द्वारा भरी जायेगी तथा मत्स्यपालन करने वालो के केसीसी कार्ड भी बनाये जाने की प्रक्रिया सुनिश्चित की जायें। सहायक संचालक श्री बीपी झसिया ने जानकारी दी कि जिले में 89 तालाब एनआरएलएम के स्वसहायता समूहो को मछलीपालन के लिए पट्टे पर दिये गये है, जिनसे 975 महिलाएं जुडी हुई है।
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने बैठक के दौरान सीएम हेल्पलाइन एवं टीएल पत्रो की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाइन में निराकरण का प्रतिशत बढाया जायें, तकनीकी कारणो से लंबित सीएम हेल्पलाइन को बंद कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायें। इसी प्रकार टीएल मार्क किये गये आवेदनो का निराकरण शीघ्रता से किया जायें।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, एसडीएम मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन एवं वायएस तोमर सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।