Saturday, April 5, 2025

जिला एवं सत्र न्यायालय में ई-सेवा केन्द्र का शुभारंभ पक्षकारो को मिलेगी ऑनलाइन सुविधा

Spread the love

श्योपुर, 15 -7- 2024
माननीय उच्च न्यायालय मप्र जबलपुर के निर्देशन में प्रधान जिला न्यायाधीश श्री राकेश कुमार गुप्त द्वारा जिला एवं सत्र न्यायालय में आज फीता काटकर ई-सेवा केन्द्र का शुभारंभ किया गया।


प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राकेश कुमार गुप्त ने ई-सेवा केन्द्र का शुभारंभ करते हुए कहा कि इससे पक्षकारो को ऑनलाइन सुविधाएं प्राप्त होगी। इसके माध्यम से केस की स्थिति जान सकेंगे, साथ ही आदेश और निर्णयो की कॉपी प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा प्रमाणित प्रतिलिपियां भी प्राप्त की जा सकेगी। ई-फाइलिंग की सुविधा उपलब्ध होगी तथा ऑनलाइन कोर्ट फीस भी ई-सेवा केन्द्र के माध्यम से जमा की जा सकेगी। जेल में बंद बंदियो से परिजनो की मुलाकात के लिए ई-मुलाकात की सुविधा भी प्राप्त होगी।
इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राकेश कुमार गुप्त द्वारा फीता काटकर तथा शिला पट्टिका का अनावरण कर ई-सेवा केन्द्र का शुभारंभ किया गया तथा सभी अतिथियों द्वारा ई-सेवा केन्द्र का अवलोकन किया गया।

इस अवसर पर कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड, जिला रजिस्टार  मनदीप कौर सेहमी, पुलिस अधीक्षक  अभिषेक आंनद, जेएमएफसी सुश्री रिचा भट्ट, बार एसोसिऐशन के अध्यक्ष  ललित मुदगल सहित अन्य अभिभाषकगण उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news