श्योपुर, 12 2024
माननीय गृह मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय इंदौर के प्रांगण में 14 जुलाई को दोपहर 2 बजे से आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के 55 जिलो में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस का शुभारंभ किया जायेगा। स्थानीय कार्यक्रम शासकीय पीजी कॉलेज (प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस) श्योपुर में आयोजित होगा, जहां राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जायेगा। इसके साथ ही जिले के सभी शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयो में भी कार्यक्रम आयोजित कर उक्त कार्यक्रम का प्रसारण किया जायेगा।
पीजी कॉलेज प्राचार्य डॉ विपिन बिहारी शर्मा ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन तथा जन भागीदारी सदस्यों, प्रोफेसर तथा विद्यार्थियों के साथ कार्यक्रम 14 जुलाई को आयोजित किया जा रहा है। जिसके तहत विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति से संबंधित भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ तथा विद्यार्थी पुस्तक सहायता केंद्र स्थापित किये जा रहें है।
BREAKING NEWS