Wednesday, April 9, 2025

पीजी कॉलेज आज से प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस दीक्षारम्भ समारोह आयोजित

Spread the love

श्योपुर, 01 जुलाई 2024
उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशन में महाविद्यालय श्योपुर में प्राचार्य डॉ विपिन बिहारी शर्मा की अध्यक्षता में दीक्षारम्भ कार्यक्रम समन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती तथा युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के पूजन के साथ किया गया।
प्राचार्य महाविद्यालय डॉ विपिन बिहारी ने कहा कि विद्यार्थियो को महाविद्यालय में सत्र प्रारंभ से ही भौतिक संसाधनों में नवाचार के साथ महाविद्यालय में शिक्षा के बेहतर परिणाम के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहें है, पीएम एक्सीलेंस के साथ आरम्भ हो रहें नवीन पाठ्यक्रम का लाभ विद्यार्थियो को मिल सकेगा। उन्होने कहा कि विद्यार्थियो को संसाधनों के कुशल उपयोग के साथ अपने कैरियर के लिए लक्ष्य का निर्धारण कर उस दिशा में आगे बढ़ना है।
जन भागीदारी सदस्य दिनेश दुबोलिया ने विद्यार्थियो को अपनी पाठ्यक्रम की श्रेष्ठ पुस्तक पढ़ने तथा गुरुओ के सम्मान को ध्यान में रखने पर बल दिया। डॉ सीमा चौकसे ने नई शिक्षा नीति के बारे में विस्तार से बताया तथा इसमें विषयों के चयन तथा इलेक्टिव विषयों की जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ ओपी शर्मा ने कहा कि दीक्षारम्भ कार्यक्रम का उदेश्य नए विद्यार्थियो को नए परिवेश में सहज महसूस करने तथा कॉलेज में उपलब्ध पाठ्यक्रम, नए कोर्स, कैरियर में संबंध में विद्यार्थियो को पाठयेत्तर गतिविधि, साहित्यिक तथा संस्कृतिक गतिविधि की जानकारी प्रदान की। डॉ लोकेन्द्र सिंह ने विद्यार्थियो को परीक्षा प्रणाली तथा उसमे क्रेडिट कार्ड के संबंध में उपयोगी जानकारी प्रदान की।
वरिष्ठ प्रोफेसर  रमेश भारद्वाज ने छात्रों के साथ इंट्रेक्टिव कार्यक्रम को सम्पन्न कराया तथा कॉलेज के गौरवशाली इतिहास कि जानकारी दी। कार्यक्रम में गर्ल्स कॉलेज के स्टॉफ तथा प्राचार्य प्रोफेसर  अरविन्द दोहरे उपस्थित रहें।

इस दौरान जन भागीदारी सदस्य दिनेश दुबोलिया,  हेमराज राठौर,  कौशल शर्मा, अरविन्द कंषाना, विकास बंसल, प्रोफेसर डॉ ओपी शर्मा, डॉ सीमा चौकसे, डॉ लोकेन्द्र सिंह, अरविन्द दोहरे आदि उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img
Wednesday
Apr
Bhopal
+35°C
Clear sky
Pressure: 759 mm Hg
Humidity: 20 %
Wind: Southeast, 2.7 m/s
Latest news
Related news