Saturday, April 5, 2025

  मिशन शक्ति अंतर्गत जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण की योजनाओं की समीक्षा

Spread the love

श्योपुर, 12 -7- 2024
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड की अध्यक्षता में महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत मिशन शक्ति जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण की विभिन्न योजनाओं को एकीकृत करते हुए मिशन शक्ति अंतर्गत लाया गया है। जिसके तहत महिलाओं की सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए संबल कार्यक्रम अंतर्गत वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान तथा नारी अदालत को शामिल किया गया है। इसी प्रकार महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में सामर्थ्य प्रोग्राम के तहत प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, हब फॉर एमपावरमंेट ऑफ वूमैन, शक्ति सदन, एंटी ह्यूमन ट्रेफकिंग यूनिटस आदि योजनाओं को लिया गया है।

कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड ने कहा कि मिशन शक्ति अंतर्गत महिलाओं को कानूनी रूप से सशक्त किया जायें, उन्हें महिलाओ से संबंधित कानूनो की जानकारी हब फॉर एमपावरमंेट ऑफ वूमैन अंतर्गत प्रदान की जायें। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत महिलाओ को लाभ प्रदान किया जायें। इसके साथ ही बाल विवाह, शिशु लिंगानुपात के संबंध में जागरूकता अभियान चलाकर जागरूक किया जायें।
बैठक में सहायक संचाकल  रिशु सुमन ने जानकारी दी कि बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान जिले में 2018 से चल रहा है। शिशु लिंगानुपात को दूर करने में इस अभियान को सफलता मिली है। उन्होने कहा कि वनस्टॉप सेंटर में अभी तक 01 अपै्रल 2024 से 10 जुलाई तक 57 प्रकरण दर्ज किये गये है, वनस्टॉप सेंटर के माध्यम से आपातकालीन, परामर्श एवं कानूनी सहायता प्रदान की जा रही है। प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत वर्ष 2024-25 में 7 प्रतिशत आनुपातिक लक्ष्य प्राप्त किया गया है। 01 अपै्रल 2024 से अभी तक 1102 महिलाओं को योजना का लाभ प्रदान किया गया है। इस अवसर पर उनके द्वारा वर्ष 2024-25 की मिशन शक्ति के तहत कार्य योजना प्रस्तुत की गई।
आंकाक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के संकेतको की समीक्षा
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड द्वारा बैठक के दौरान आंकाक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के संकेतको की समीक्षा भी की गई। संपूर्णता अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के तीन सूचकांको की समीक्षा के दौरान उन्होने निर्देश दिये कि गर्भवती महिलाओं को समय पर प्रसव पूर्व देखभाल मिले, इसके लिए गर्भधारण की प्रथम तिमाही में ही पंजीयन की शत प्रतिशत प्रक्रिया पूर्ण की जायें। अभी एएनसी रजिस्ट्रेशन का प्रतिशत 83.4 है, उन्होने कहा कि गर्भवती महिलाओं की जांच के साथ ही अनमोल पोर्टल पर एन्ट्री दर्ज की जायें, इसी प्रकार सभी बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जायें। स्क्रीनिंग फॉर डायबटीज एवं हाईपरटेंशन का लक्ष्य भी शत प्रतिशत पूरा किया जायें। इसके तहत 30 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की डायबटीज और बीपी की जांच की जायेगी, कुल जनसंख्या की 37 प्रतिशत जनसंख्या 30 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में मानी जाती है, इसी आधार पर लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने कहा कि संपूर्णता अभियान के तहत अगले तीन महीने में स्वास्थ्य विभाग तीनो सूंचकांको को शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करना सुनिश्चित करें, उन्होने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो सेक्टर के मेडिकल आफिसरो को 15 अगस्त पर प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि जिले में मेडिकल ऑफिसर के 15 सेक्टर है।

बैठक में महिला बाल विकास विभाग से सहायक संचालक  रिशु सुमन, सीएमएचओ डॉ जेएस राजपूत, जिला शिक्षा अधिकारी  रविन्द्र सिंह तोमर, ममता फाउंडेशन से श्री लल्लन प्रसाद गौड सहित सीडीपीओ, सुपरवाईजर आदि उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news